सीतामढ़ी: सीतामढ़ी के पुनौरा गांव में बाबा बंगाली राधेश्याम जोशी की चौकी पर अंधविश्वास का खेल चल रहा है, जहां सैकड़ों लोग झार-फूंक के माध्यम से अपने मर्ज का इलाज करवाते हैं. नेपाल से लेकर उत्तर बिहार के कई जिलों से लोग यहां इकट्ठा होते हैं. बाबा के पास हर बीमारी का इलाज सिर्फ मंत्र और करतब से किया जाता है. स्थानीय लोगों का मानना है कि रविवार और मंगलवार को यहां दूर-दराज से लोगों का हुजूम जुटता है. पिछले एक साल से यह खेल चल रहा है और लोग मानते हैं कि बाबा के झार-फूंक से उनकी बीमारियां ठीक हो रही हैं.