नई दिल्ली: राज्यसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकारों पर किसानों के साथ अत्याचार करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "जब कांग्रेस की सरकार अलग-अलग राज्यों में सत्ता में थी तब गोली चला करती थी और कई किसान मारे गए. 1986 में जब बिहार में कांग्रेस की सरकार थी, तब गोलीबारी में 23 किसान मारे गए थे." चौहान ने आगे कहा, "1988 में इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर दिल्ली में 2 किसानों के ऊपर गोलीबारी की गई. मेरठ में भी उसी साल किसानों पर गोलीबारी की गई जिसमें 5 किसान मारे गए." शिवराज सिंह चौहान के इस बयान ने राज्यसभा में राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है, खासकर बिहार में, जहां कांग्रेस के शासनकाल की यह घटना आज भी चर्चा में है.