गया के वारिश नगर मोहल्ले में रविवार को बालू माफियाओं और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. ग्रामीणों और बालू माफियाओं के बीच हुई झड़प में जमकर पथराव हुआ. दहशत फैलाने के लिए बालू माफियाओं द्वारा कई राउंड फायरिंग की गयी. गोलीबारी की घटना में 3 ग्रामीण घायल हो गए हैं. घटना की सूचना के बाद सीटी एसपी प्रेरणा कुमार, टाउन एएसपी पीएन साहू, कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. मौके पर मौजूद सीटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को तेज गति से ले जाने के कारण बालू माफियाओं के बीच झड़प हुई है. मामले की जांच की जा रही है. घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.