Motihari News: मोतिहारी में आज पुलिस ने मिशन कुर्की के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए सौ अपराधियों के घरों की कुर्की की. एसपी स्वर्ण प्रभात ने तीन दिन पहले ही अपराधियों को सरेंडर करने का अल्टीमेटम दिया था. जिन लोगों ने समय रहते सरेंडर नहीं किया, उनके खिलाफ यह सख्त कदम उठाया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात खुद इस अभियान की मॉनिटरिंग करते नजर आए और कई स्थानों पर पहुंचकर त्वरित कुर्की का निर्देश भी दिया. पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल बन गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि यह अभियान अपराधियों को कानून का पालन करने का संदेश देने के लिए है. पुलिस की यह सख्ती अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.