Bihar Reservation: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरक्षण के मुद्दे पर राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान का कड़ा जवाब दिया. चौधरी ने कहा कि बिहार में पिछड़े समुदायों, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण बढ़ना चाहिए और इसके लिए बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी ताकि बिहार के लोगों को न्याय मिल सके. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने एक भी व्यक्ति को आरक्षण नहीं दिया. लालू प्रसाद यादव का मतलब आरक्षण विरोधी है. वे अपराध के समर्थक थे और गुंडागर्दी के प्रतीक थे." इस बयान से बिहार की राजनीति में आरक्षण को लेकर तनातनी और बढ़ गई है.