पटना में सांसद पप्पू यादव ने किसानों के आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसान से किसी को कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यहां केवल मंदिर-मस्जिद, जात-पात और हिंदू-मुसलमान के मुद्दे चल रहे हैं. जनता की चिंता किसी को नहीं है, चाहे वह जिए या मरे. पप्पू यादव ने बिहार में बीपीएससी मामले पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कोचिंग माफिया और बीपीएससी के बीच गठजोड़ है, जो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जिन 80 हजार छात्रों ने फॉर्म नहीं भरा, उनका क्या होगा? पप्पू यादव ने राज्य में नीतिश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बिहार में अफसरशाही और माफियाओं का राज चल रहा है, नीतिश राज खत्म हो चुका है.