सरकार द्वारा पंचायती राज के अधिकारों में कटौती के खिलाफ पटना में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों की आम बैठक हुई. जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान बिहार राज्य मुखिया महासंघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय ने कहा कि आज मुखिया संघ, जिला परिषद संघ, मुखिया संघ समेत कई अन्य संघों के सदस्यों के साथ बैठक कर व्यापक रणनीति बनायी गयी है. मिथिलेश राय ने कहा कि सरकार को चुनाव में जाने से पहले हमारी मांगों को सुनना चाहिए और अगर मांगें नहीं सुनी गयीं तो सरकार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा.