MBBS In Bihar: बिहार में हिंदी माध्यम से पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अब बिहार में पढ़ने वाले छात्र हिंदी में भी एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकेंगे. खास बात यह है कि इस बारे में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है. वहीं इसको लेकर आइजीआइएमएस के उप निदेशक डॉ विभूति सिन्हा का कहना है कि- 'इससे हिंदी माध्यम से पढ़कर आए छात्रों को न सिर्फ फायदा होगा. बल्कि, आने वाले समय में मरीजों के साथ भी यहां हिंदी में संवाद कर सकेंगे. जिससे उन्हें मेडिकल टर्म अच्छे से बता सकेंगे. देखें वीडियो.