Lakhisarai Shooting Incident: संजय कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुंगेर रेंज, जिनके अधिकार क्षेत्र में लखीसराय आता है, उनके अनुसार, 'हमलावर की पहचान आशीष चौधरी के रूप में की गई है, जो उस परिवार की सड़क के ठीक उस पार सामने रहता था. हमले में महिला दुर्गा बच गई जबकि उसके दो बड़े भाई चंदन और राज नंदन मारे गए. उसके पिता शशि भूषण और भाभी प्रीति और लवली को भी चोटें आईं है . डीआइजी ने बताया कि चौधरी मौके से भाग गया है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. उसके दो करीबी दोस्तों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है. हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार भी जब्त कर लिया गया है.'