बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बहुत फायदा उठाया, उन्हें डिप्टी सीएम तक बनाया, लेकिन अब उन्हीं के खिलाफ बोल रहे हैं, जो शर्मनाक है. साथ ही, उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जनता को ठगने का काम कर रहे हैं और अब विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं. बबलू ने कहा कि तेजस्वी ने इतना माल कमाया है कि उसे विदेश में सेट करने जाएंगे.