भोजपुरी एक्ट्रेस कोमल सिंह इन दिनों 'पुष्पा 2' के खुमार में डूबी नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे फिल्म के चर्चित गाने 'किस्सिक' पर जबरदस्त एक्शन मूव्स करती दिख रही हैं. कोमल के दमदार एक्सप्रेशंस और एनर्जी से भरपूर डांस ने फैंस को हैरान कर दिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और अब तक इसे हज़ारों बार देखा जा चुका है. फैंस कोमल के इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी तुलना फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से कर रहे हैं.