किशनगंज के सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील का भोजन उपलब्ध करवाने वाली एनजीओ की लापरवाही सामने आया है. नगर परिषद क्षेत्र के पुराना खगड़ा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एनजीओ जन चेतना जागृति एवं शैक्षणिक विकास मंच की लापरवाही से बच्चों को टिफिन पीरियड में भोजन नहीं मिला. किशनगंज शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नूपुर प्रसाद विद्यालय पहुंची तो आनन फानन में घटिया भोजन लेकर एनजीओ किचन प्रभारी संजीव कुमार स्कूल पहुचे. जिसमें मेनू के अनुसार अंडा भी नहीं था. बच्चों ने अधपका चावल खाने से इंकार कर भोजन कूड़ेदान में फेंक दिया. बच्चों और प्रधान शिक्षक ने लगातार खराब भोजन की शिकायत की. एनजीओ के किचन प्रभारी संजीव कुमार ने देरी का कारण वाहन खराब होना बताया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने स्थिति पर कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया.