रांची: गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह जनता का प्यार और समर्थन है, जिसने हेमंत सोरेन को फिर से मौका दिया है. कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत जी पूरी निष्ठा और मेहनत से अपने काम कर रहे हैं और आगे भी झारखंड के विकास के लिए बहुत काम करना बाकी है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता जिस उम्मीद के साथ हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में देख रही है, वह उम्मीद पूरी होगी और राज्य को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. कल्पना सोरेन ने यह भी कहा कि वे हमेशा अपने हक और सम्मान की बात खुलकर करती आई हैं और आगे भी काम करके दिखाएंगी.