राजद द्वारा बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाने पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कानून व्यवस्था के डर से विदेश चले गए हैं और उन्हें जनता की कोई परवाह नहीं है. नीरज कुमार ने कहा कि राजद का सिर्फ बयानबाजी में ध्यान है, जबकि उन्हें कार्यकर्ताओं और जनता के प्रति कोई जिम्मेदारी महसूस नहीं होती. वहीं, पटना एसएसपी के प्रमोशन को लेकर राजद द्वारा उठाए गए सवाल पर नीरज कुमार ने इसे जानकारी की कमी बताया और कहा कि राज्य सरकार को पूर्ण अधिकार हैं. उन्होंने यह भी तंज किया कि कई अधिकारी राजनीति में सफल होने के लिए पद छोड़ रहे हैं और प्रशांत किशोर की पार्टी में शामिल हो रहे हैं.