आज के दिनों में युवाओं के सर पर सोशल मीडिया की खूमार सर चढ़कर बोल रहा है. आए दिन कहीं ऐसी खबरें सुर्खियां बनती है जिसमें की रील बनाने के चक्कर में लोग कई बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं भी हो जा रही है. तो किसी का बसा बसाया घर उजड़ जा रहा है. ऐसा ही मामला जमुई जिले के गारही थाना क्षेत्र के मैनीजोर गांव से देखने को मिल रहा है. 2017 में प्रेम प्रसंग में दूसरे समुदाय की युक्ति से शादी किया और वही अब जाकर सोशल मीडिया की ऐसी चढ़ी खुमारी की दोनों का परिवार सड़क पर आ गया. जिसको लेकर जितेंद्र कुमार रविदास ने समाहरणालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से अपनी पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई है. जमुई में एक पति के द्वारा पत्नी को सोशल मीडिया पर एक्टिव नही रहने की बात पर इतनी खफा हो गई कि वह अपने बच्ची को लेकर ससुराल छोड़ फरार हो गई. जिसके बाद पति अपनी पत्नी और बच्ची की खोजबीन में दर दर भटक रहा है. पति के द्वारा इस मामले को लेकर गरही पुलिस को लिखित आवेदन देकर पत्नी और बच्ची की तलाश के लिए गुहार लगा रही है. मामला जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र इलाके का है.