जिले के उपायुक्त, एसपी एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जामताड़ा मंडल कारा का निरीक्षण किया. करीब एक घंटे तक चले इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अस्पताल की सुविधाओं और कैदियों के लिए भोजन की व्यवस्था को देखा. निरीक्षण के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि कैदियों के लिए भोजन की क्या व्यवस्था की गयी है, इसके अलावा अस्पताल की समुचित व्यवस्था के बारे में भी उनसे जानकारी ली गयी. उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्थाएं ठीक हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर भी जांच की गयी है और यहां की प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली गयी है.