गया: इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की तरफ से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की प्रत्याशी दीपा मांझी ने अपना नामांकन पर्चा भरा. नामांकन के दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद रहे, जो दीपा मांझी के ससुर हैं. यह पहला मौका है जब दीपा मांझी चुनावी मैदान में उतर रही हैं, और उनके इस कदम को इमामगंज में मजबूत दावेदारी के रूप में देखा जा रहा है. मांझी परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए दीपा मांझी ने जनता के बीच अपनी बात रखने और समाजसेवा में योगदान देने का संकल्प जताया. उपचुनाव में यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि इमामगंज क्षेत्र में मांझी परिवार का खासा प्रभाव है.