नीट परीक्षा मामले को लेकर समस्तीपुर के परीक्षार्थी अनुराग यादव का नाम सुर्खियों में है. नीट परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस ने अनुराग और उसकी माँ रीना देवी को परीक्षा केंद्र के बाहर से गिरफ़्तार किया था. जिसके बाद पुलिस को दिए अपने बयान में अनुराग ने कबूल किया है कि नीट यूजी परीक्षा के ठीक एक रात पहले उसके पास नीट के पेपर्स आ गए थे. इसके बाद भी नीट एग्जाम के रिजल्ट में 21 साल के अनुराग यादव को 720 अंकों में से मात्र 185 मार्क्स मिले हैं. अनुराग कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. अनुराग के फूफा सिकंदर यादवेंदु जो इस पूरे पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं.