जमुई: समान काम का समान वेतन देने और 21 सूत्री मांगों को लेकर बिहार के होमगार्ड जवान 19 से 23 जुलाई तक काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं. जमुई के कचहरी चौक पर होमगार्ड जवानों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उन्हें सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 2016 में सर्वोच्च न्यायालय ने समान वेतन और भत्तों का आदेश दिया था, परंतु सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया. होमगार्ड जवानों ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 5 अगस्त को आक्रोश मार्च निकालकर समाहरणालय के सामने धरना देंगे.