गोपालगंज में एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इस वित्तीय वर्ष में 283 सामान्य महिला-पुरुष, 26 गर्भवती महिलाएं, और 3 थर्ड जेंडर एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में कुल 3100 मरीज वर्तमान में एआरटी (ART) सेंटर से दवा ले रहे हैं. सदर अस्पताल में एआरटी सेंटर की काउंसलर पूनम ने जानकारी दी कि हर साल नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अस्पताल में मुफ्त जांच की सुविधा है, जिसमें ट्रकर और हाई रिस्क समूहों की नियमित जांच की जाती है. पॉजिटिव मरीजों के सेक्स पार्टनर और उनके बच्चों की भी जांच की जाती है, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.