पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही में शांति बनाए रखने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा भवन में पीपल और कल्प वृक्ष की पूजा की. यह कदम विपक्ष के आक्रामक तेवरों को नरम करने और सदन में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया. विजय कुमार सिन्हा ने विशेष रूप से विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल के लिए यह पूजा अर्चना की. इस दौरान जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने उपमुख्यमंत्री से बात की और उनकी भावना को जाना. उपमुख्यमंत्री का मानना है कि इस पूजा से विधानसभा में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, जिससे कार्यवाही और संवाद दोनों सहज रूप से चल सकेंगे.