पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने किशनगंज में पुल गिरने पर बड़ा बयान दिया है. जी मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह पुल ग्रामीण कार्य विभाग का है और संबंधित विभाग और मंत्री इसकी छानबीन कर रहे हैं. विजय सिन्हा ने बताया कि सरकार भी मामले की जानकारी ले रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना को लेकर सरकार की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है. विजय सिन्हा से बातचीत की ज़ी बिहार के स्थानीय संपादक स्वप्निल ने.