झारखंड में चल रही राजनीतिक हलचल के बीच, सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने चंपई सोरेन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विश्वासपात्र हैं और उनके कहीं जाने की अटकलें पूरी तरह से निराधार हैं. इरफान अंसारी ने याद दिलाया कि जब भाजपा ने हेमंत सोरेन को जेल में डालने की कोशिश की थी, तब हेमंत सोरेन ने राज्य की बागडोर चंपई सोरेन को ही सौंपी थी. इससे स्पष्ट है कि चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन के बेहद करीबी और भरोसेमंद व्यक्ति हैं. अंसारी ने जोर देकर कहा कि चंपई सोरेन कहीं नहीं जा रहे हैं और अगली सरकार भी वे बहुमत के साथ बनाएंगे.