बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल जो अपनी एक्शन फिल्मों के कारण अपने प्रशंसकों से प्यार करते हैं. अब यह अभिनेता विद्युत जामवाल बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करेंगे. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ शेयर की है. विद्युत जामवाल ने निर्देशक संकल्प रेड्डी के साथ एक तस्वीर साझा की और बताया कि वह फिल्म 'आईबी 71' बनाएंगे. ऐसे में एक्टर फिल्म के प्रमोशन के लिए अमृतसर पहुंचे. अभिनेता विद्युत जामवाल ने स्वर्ण मंदिर पहुंच अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. अभिनेता विद्युत जामवाल का स्वर्ण मंदिर में सेवा करते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है.