Bank holidays in December 2023: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे समय पर पूरा कर लें. नहीं तो अगले महीने आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले हैं. जिसके चलते देशभर के बैंक कुल 13 दिनों तक बंद रहेंगे. इसे लेकर ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) ने 4 दिसंबर से शुरू होने वाली बैंक हड़ताल श्रृंखला की घोषणा की है. हड़ताल का यह सिलसिला 20 जनवरी तक जारी रहने वाला है. इन हड़तालों का असर देशभर के कई बैंकों पर पड़ने की संभावना है, जिनमें सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक भी शामिल हैं.