बिहार के उपचुनाव में चारों सीटों पर एनडीए की जीत के बाद, विपक्षी नेता और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि झारखंड में उनकी पार्टी को चार सीटों पर जीत और कुछ सीटों पर हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें वहां हेमंत सोरेन की प्रचंड जीत पर गर्व है. तेजस्वी ने बिहार उपचुनाव की हार को लेकर कहा, "हमने 2024 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी, और अब 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार में एनडीए की सरकार का गठन किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे. इस बयान के साथ ही तेजस्वी ने 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की तैयारी का संकेत दिया.