Advertisement
trendingVideos/bihar/india/bihar-jharkhand2492407
Video ThumbnailPlay icon

असम सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा का संथाल परगना में घुसपैठ पर कड़ी चेतावनी, कहा- 'बन जायेगा मिनी बांग्लादेश...'

Himanta Biswa Sharma on infiltration in Santhal Pargana: असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने संथाल परगना के जामताड़ा में घुसपैठ को लेकर गंभीर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती घुसपैठ एक बड़ी समस्या बनती जा रही है और अगर इसे नहीं रोका गया, तो संथाल परगना जल्द ही "मिनी बांग्लादेश" में बदल जाएगा. उन्होंने भाजपा की सरकार बनते ही इन घुसपैठियों को बाहर निकालने का वादा किया. हेमंत ने तीन मुख्य संकल्प भी बताए, जिनमें घुसपैठियों द्वारा आदिवासी महिलाओं से की गई शादी से महिलाओं को आदिवासी दर्जा न देने और इन्हें पंचायत चुनाव में हिस्सा न लेने देने के लिए कानून बनाने की बात कही. साथ ही, उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रियों इरफान अंसारी और आलमगीर आलम पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया.

Advertisement