औरंगाबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को मुस्लिमों के मौलिक अधिकारों का हनन बताते हुए कड़ा विरोध जताया है. ओवैसी ने कहा कि यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 25, 26 और 29 का उल्लंघन करता है और वक्फ संपत्तियों को मुस्लिमों से छीनने की साजिश है. उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू एंडोमेंट एक्ट, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, या ईसाइयों के लिए ऐसा कोई विधेयक नहीं लाया गया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने इसके खिलाफ जनता से सुझाव लेने के लिए क्यूआर कोड जारी किए हैं और इसे वक्फ का NRC करार दिया है. ओवैसी ने वक्फ संपत्तियों पर कलेक्टर को अधिक शक्तियां दिए जाने पर भी सवाल उठाया और इसे प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ बताया. उन्होंने देशभर में विरोध प्रदर्शन और सभाएं आयोजित करने का ऐलान किया है.