Tej Pratap Yadav News: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर वायरल हो रहे हैं. इस बार उन्होंने अपने विधायक की तुलना गांधी जी के बंदरों से कर दी.
Trending Photos
Tej Pratap Yadav: बिहार के हाजीपुर में श्राद्ध कार्यक्रम के भोज में शामिल होने पहुंचे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव वायरल हो गए. उन्होंने अपने ही पार्टी के विधायक मुकेश रोशन को गांधी जी का बंदर बताया. साथ ही कहा कि हमारी सरकार आएगी तो ट्रेन की रफ्तार बढ़ जाएगी. ऐसा कहकर श्राद्ध कार्यक्रम का भोज भी खाते हैं और हंसी मजाक भी करते हैं.
दरअसल, लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का यह वायरल वीडियो 20 जनवरी का है. तेज प्रताप यादव राजद के पूर्व एमएलसी बिसन देवराय के निधन के बाद श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान राजद विधायक मुकेश रोशन अपने परिवार का परिचय तेजप्रताप यादव से करावा रहे थे. इस दौरान तेज प्रताप यादव से विधायक मुकेश रोशन ने दो शख्स के सामने लाए और कहा कि दोनों का नाम मुकेश ही है, तो अगला व्यक्ति भी कह दिया कि हम भी मुकेश और यह भी मुकेश है, फिर क्या तेज प्रताप यादव तीन-तीन मुकेश को अपने नजरों के सामने देखा और तुरंत गांधी जी के तीन बंदर वाले मुहावरा सुना दिया.
तेज प्रताप यादव ने अपने ही विधायक को गांधी जी के बंदर से तुलना कर दिया. इतना ही सुनते वहां पर मौजूद सभी लोग फराटे मार कर हंसने लगे. इतना ही नहीं किसी व्यक्ति ने यह भी कह दिया कि बंदर की तरह है भी. भोज के साथ हो रहे हैं हंसी और मस्ती के बीच एक और बात सामने आई, जिसमें विधायक मुकेश रोशन ने एक व्यक्ति का परिचय कराते हुए कहा कि इनका ट्रेन लेट चल रहा है तो तेज प्रताप ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो स्पीड बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें:कमाई कम, संपत्ति ज्यादा! इस मामले में नप गए बेउर जेल अधीक्षक विधु कुमार
बता दें कि हाल ही में कुछ दिन पहले तेज प्रताप यादव ने बिहार के महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही थी. जिसके बाद विधायक मुकेश रोशन फुट-फुट का रो रहे थे, लेकिन उनके चाचा के श्राद्ध कार्यक्रम में भोज खाने के लिए तेज प्रताप यादव पहुंचे तो भोज खाने के दौरान खुलकर हंसी और मस्ती कर रहे हैं विधायक के साथ और उनको गांधी जी का बंदर बता रहे हैं.
रिपोर्ट: रवि मिश्रा
यह भी पढ़ें:5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग,लेकिन चर्चा बिहार में हो रही,गिरिराज सिंह का बयान जानिए
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!