Siwan News: मामला शहर के सराय थाना क्षेत्र के पुराना किला पोखरा का है. जानकारी के अनुसार, NIA की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर किस कारण से छापेमारी की गई है और क्या कुछ मामला है.
Trending Photos
Siwan NIA Raid: बिहार के सीवान में सोमवार (11 नवंबर) की सुबह-सुबह NIA की छापेमारी से हड़कंप मच गया. यहां NIA की टीम एक शख्स के घर पर छापेमारी कर रही है. घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुरुष बल सहित महिला पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. NIA की 5 सदस्यीय टीम मकान में छापेमारी कर रही है. शख्स पर संदिग्ध अकाउंट से लेनदेन की आशंका को लेकर टीम छापेमारी कर रही है. मामला शहर के सराय थाना क्षेत्र के पुराना किला पोखरा का है. बताया जा रहा है कि जिस मकान पर छापेमारी चल रही है. वह मकान एक मुस्लिम युवक का है.
छापेमारी के दौरान किसी भी व्यक्ति को मकान के पास इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है. इसके साथ ही मीडियाकर्मी को भी तस्वीर लेने से रोक दिया गया हैं. NIA की टीम मकान के अंदर परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही हैं. इसके साथ ही मोबाइल और दस्तावेज की जांच कर रही हैं, ताकि जानकारी इकट्ठा की जा सके. घर के बाहर काफी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद में 50 पुलिसकर्मियों पर एक्शन, रोक दिया गया वेतन! जानें क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. हालांकि, NIA की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर किस कारण से छापेमारी की गई है और क्या कुछ मामला है. पुलिस भी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!