लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और समधी चंद्रिका राय के बाद अब बेटी रोहिणी आचार्य को भी राजीव प्रताप रूड़ी ने दी मात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2281785

लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और समधी चंद्रिका राय के बाद अब बेटी रोहिणी आचार्य को भी राजीव प्रताप रूड़ी ने दी मात

Bihar Politics: बिहार की सारण सीट इस बार काफी चर्चा में बनी हुई थी. इस सीट पर बीजेपी के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य को 13661 मतों से मात दी है. इन दोनों के बीच मतों का अंतर बहुत कम रहा है.

राजीव प्रताप रूड़ी

सारणः Bihar Politics: बिहार की सारण सीट इस बार काफी चर्चा में बनी हुई थी. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को सारण सीट से ही चुनावी मैदान में उतारकर उनका पॉलिटिकल डेब्यू कराया है. रोहिणी के सामने बीजेपी के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी थे. लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में बिहार की सारण लोकसभा सीट पर भी मत डाले गए. अब बिहार के नतीजे भी साफ हो गए है. 

वहीं इस लोकसभा चुनाव के नतीजों में बिहार से भारतीय जनता पार्टी को इस बार 12 सीटें मिली हैं जो कि साल 2019 के मुकाबले 5 कम है. इस साल बिहार के बक्सर, पाटलिपुत्र और आरा जैसी सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना प़ड़ है. लेकिन एक ऐसी सीट है जो इस लोकसभी में काफी चर्चा में बनी हुई थी. हम बात कर रहे हैं सारण लोकसभा सीट की. सारण सीट पर बीजेपी के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य को 13661 मतों से मात दी है. 

बीजेपी के राजीव प्रताप और आरजेडी की रोहिणी आचार्य के बीच मतों का अंतर बहुत कम रहा है. वहीं साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सारण से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को 4,99,342 यानी 53.03 प्रतिशत मत मिले थे और उन्होंने राजद के चंद्रिका राय को 1,38,429 मतों के अंतर से हराया था. इस बार बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप यहां से पांचवी बार सांसद बनेंगे. 

वहीं सारण सीट पर रूडी और लालू परिवार में चार बार आमने सामने मुकाबला हो चुका है. जिनमें से लालू परिवार केवल दो बार रूडी से जीत हासिल कर पाएं है वो भी तब जब रूडी के सामने खुद लालू प्रसाद यादव चुनावी मैदान में खड़े हुए थे. बता दें कि रूडी के सामने लालू परिवार से उनकी पत्नी, समधी और बेटी भी खड़े हो चुकी है. लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. रूडी के सामने केवल लालू यादव खुद टीक पाएं है. 

इसी के चलते इस बार राजीव रूडी पांचवी बार संसद पहुंचने में कामयाब रहे है. इस साल से पहले रूडी 1996, 1999, 2014 और 2019 ने लालू परिवार को हरा कर जीत दर्ज की थी.   

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी की राजनीति में उपयोगिता समाप्त, नीतीश को है बिहार की चिंता: जदयू

Trending news