WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला आज, 5:30 बजे से ओपनिंग सेरेमनी, जानें मुंबई और गुजरात की प्लेइंग इलेवन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1595523

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला आज, 5:30 बजे से ओपनिंग सेरेमनी, जानें मुंबई और गुजरात की प्लेइंग इलेवन

WPL 2023, MI vs GG: ऐतिहासिक विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का पहला सीजन आज यानी शनिवार से शुरू होने जा रहा है. मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा.

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला आज, 5:30 बजे से ओपनिंग सेरेमनी, जानें मुंबई और गुजरात की प्लेइंग इलेवन

रांची:WPL 2023, MI vs GG: ऐतिहासिक विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का पहला सीजन आज यानी शनिवार से शुरू होने जा रहा है. मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा. उससे पहले डीवाय पाटील स्टेडियम में ही शाम 5:30 बजे से विमेंस प्रीमियर लीग के ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड कई कड़े सितारे परफॉर्म करते नजर आएंगे. पहले मैच में मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर तो वहीं गुजरात की कप्तानी बेथ मूनी करती नजर आएंगी. ऐसे में हम आपको मैच से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं.

कैसी रहेगी आज की पिच

मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाने वाला यह पहला मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. डीवाई पाटिल स्टेडियम के पिच की अगर बात करें तो ये बल्लेबाजों को खूब रास आती है. ऐसे में इस मैच में आपको 160 का स्कोर देखने को मिल सकता है. हालांकि रात के समय ओस यहां असर दिखा सकती है. ऐसे में टॉस काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.

किसका पलड़ा है भारी

मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के मैच प्रिडिक्शन की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच महिला प्रीमियर लीग का यह पहला मुकाबला होगा. दोनों ही टीमों के दुनियाभर के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा ये कहना अभी मुश्किल है. हालांकि फैंस का समर्थन मुंबई की ओर है. फैंस चाहते हैं कि भारत की हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस पहला मैच अपने नाम करे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, नैट स्कीवर, यास्तिका भाटिया, क्लो ट्रायॉन, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, सोनम यादव, इस्सी वोंग, सायका इशाक

गुजरात जाइंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सबबिनेनी मेघना, एश्ले गार्डनर, ड्रांडिया डॉटिन, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, स्नेह राणा, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल

ये भी पढ़ें- पंकज त्रिपाठी ने प्रोड्यूसर कमलेश मिश्र को भेजा कानूनी नोटिस, जानें क्या है पूरा विवाद

Trending news