World Test Championship: पाकिस्तान की हार से खुले भारत के रास्ते, जानें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का समीकरण
Advertisement

World Test Championship: पाकिस्तान की हार से खुले भारत के रास्ते, जानें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का समीकरण

World Test Championship: भारतीय और पाकिस्तान क्रिकेट टीम जब मैदान पर आमने-सामने होता हैं तो मुकाबला रोमांचक होता है. दोनों टीमों के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में ही मुकाबला देखने मिलता है. इस बीच सोमवार को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.

World Test Championship: पाकिस्तान की हार से खुले भारत के रास्ते, जानें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का समीकरण

रांची:World Test Championship: भारतीय और पाकिस्तान क्रिकेट टीम जब मैदान पर आमने-सामने होता हैं तो मुकाबला रोमांचक होता है. दोनों टीमों के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में ही मुकाबला देखने मिलता है. इस बीच सोमवार को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. पाकिस्तान के इस हार का फायदा भारतीय टीम को मिला है.

ऑस्ट्रेलिया टॉप पर 

इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में मिली हार की वजह से पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टीम इस वक्त  5वें स्थान पर है और उसका आगे सफर मुश्किल नजर आ रहा है. प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति इस वक्त काफी मजबूत है और वो टॉप पर है. वहीं साउथ अफ्रीका दूसरे है और श्रीलंका की टीम तीसरे स्थान पर है. जबकि भारतीय टीम अभी पाकिस्तान से एक पायदान ऊपर चौथे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh के साथ काम नहीं करना चाहती भोजपुरी की ये एक्ट्रेस, खेसारी लाल यादव की तारीफ

क्या है फाइनल का समीकरण
रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान को मिली हार के बाद भारत के फाइनल में जाने की उम्मीद बढ़ गई है. टीम इंडिया के पास टेस्ट चैंपियनशिप में अभी कुल 6 मुकाबले बचे हैं. जिसमें 2 बांग्लादेश और 4 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. टीम इंडिया अगर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करती है और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर होने वाली सीरीज में 1 टेस्ट मैच गंवाकर भी 2-1 या 3-1 से सीरीज अपने नाम करती है तो भी फाइनल में जगह बना सकती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की अगर बात करेंगे तो हालिया सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने में सफल होती है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने दोनों मैच अगर जीते तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच सकती है.

Trending news