World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1942111

World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक वनडे रन बनाने के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक वनडे रन बनाने के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. स्टाइलिश भारतीय बल्लेबाज ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप-2023 मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.

 

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक आठ बार एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक वनडे रन बनाए हैं और तेंदुलकर के सात बार एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक वनडे रन के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

वनडे क्रिकेट में कोहली की चमक 2017 में वापस आई जब उन्होंने 26 पारियों में 1460 रन बनाए. लगातार चार वर्षों 2011, 2012, 2013 और 2014 में 1000+ रन के साथ, कोहली बल्ले से अभूतपूर्व प्रदर्शन के बाद 2017, 2018 और 2019 में तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल रहे. साल 2020, 2021 और 2022 में बल्ले से संघर्ष करने के बाद कोहली अब श्रीलंका के खिलाफ 82 रन की पारी के साथ एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 1000 प्लस वनडे रन बनाने के रिकॉर्ड धारक बन गए हैं.

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 94 गेंदों में 11 चौकों और बिना किसी छक्के की मदद से 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली. कोहली अब 48 वनडे शतकों के साथ तेंदुलकर के एक और वनडे शतक के रिकॉर्ड का इंतजार कर रहे हैं. तेंदुलकर, जिन्होंने 49 एकदिवसीय शतक बनाए हैं, सर्वाधिक एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड में शीर्ष पर हैं.

भारत ने हासिल की जीत

वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्‍व कप मैच में मोहम्मद शमी दूसरी बार पांच विकेट लेने में कामयाब हो गए. उनके 18 रनों की मदद से भारत ने श्रीलंका को महज 55 रन पर समेट दिया और वनडे में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

(इनपुट आईएएनएस के साथ) 

Trending news