Sanjay Seth: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ के फोन पर 50 लाख की फिरौती की मांग करते हुए एक मैसेज आया है. जिसके बाद पुलिस की नींद उड़ गई है.
Trending Photos
रांची: झारखंड में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अब देश के रक्षा मंत्री को भी धमकी देने लगे हैं. दरअसल केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. बता दें कि अभी संसद का शीतलाकीन सत्र चल रहा है और केंद्रीय मंत्री संजय सेठ दिल्ली में हैं तभी उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिये धमकी दी गयी है. जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर दिल्ली में प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है.
संजय सेठ शीतकालीन सत्र में भाग लेने के बाद आज रांची पहुंचे है. रांची पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि चिंता करने की बात नहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही. संजय सेठ ने कहा कि पूरे मामले से झारखंड के डीजीपी को भी अवगत कराया गया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस फोन नंबर से संजय सेठ को मैसेज आया था वो रांची के कांके इलाके के होचर का है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि इस मामले में अभी तक किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम भी इस मामले को लेकर जांच कर रही है. साथ ही झारखंड पुलिस भी संजय सेठ को धमकी देने वाले आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश लगातार कर रही है. फिलहाल फोन के मैसेज के लोकेशन के हिसाब से पुलिस उन इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है जहां से केंद्रीय मंत्री को फोन किया गया था. संजय सेठ ने कहा है कि पुलिस इस मामले को लेकर उनके साथ पूरा सहयोग कर रही है. उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लेगी.
इनपुट- कामरान जलील
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!