समर स्पेशल के लिए रांची रेल मंडल ने शुरू की कई ट्रेन, जानें किस रूट पर कितनी चलेगी ट्रेन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1699521

समर स्पेशल के लिए रांची रेल मंडल ने शुरू की कई ट्रेन, जानें किस रूट पर कितनी चलेगी ट्रेन

रांची रेल मंडल के सीनीयर डीसीएम निशांत कुमार के अनुसार बता दें कि झारखंड में गांव से निकलकर दूर दिल्ली, नोएडा फरीदाबाद आदि जगह पर रहने वाले लोग  गर्मियों की छुट्टी के दौरान ही थौड़ा समय निकालकर अपने बच्चों के साथ अपने घर वापस लौटते है.

समर स्पेशल के लिए रांची रेल मंडल ने शुरू की कई ट्रेन, जानें किस रूट पर कितनी चलेगी ट्रेन

रांची: रांची रेल मंडल से ट्रैन में भिड़ को देखते हुए समर स्पेशल कई ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को मद्देनजर रखते हुए प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा हेतु रांची रेल मंडल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध की गयी है.

रांची रेल मंडल के सीनीयर डीसीएम निशांत कुमार के अनुसार बता दें कि झारखंड में गांव से निकलकर दूर दिल्ली, नोएडा फरीदाबाद आदि जगह पर रहने वाले लोग  गर्मियों की छुट्टी के दौरान ही थौड़ा समय निकालकर अपने बच्चों के साथ अपने घर वापस लौटते है. ऐसे में ट्रेन के अंदर ज्यादा ज्यादा भीड़ होती है. इस भीड़भाड़ से बचने के लिए रांची रेल मंडल की द्वारा कई ट्रेन चलाई जा रही है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

रांची रेल मंडल के सीनीयर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि रांची रेल मंडल द्वारा ट्रेन संख्या 18611 रांची – बनारस एक्सप्रेस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा, ट्रेन संख्या 22837 हटिया – एर्णाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में वातानुकूलित 3- टियर का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा, ट्रेन संख्या 12825 रांची – आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन में वातानुकूलित 3- टियर का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा, ट्रेन संख्या 18622 हटिया – पटना एक्सप्रेस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.

इनपुट- अभिषेक भगत

Trending news