Araria News: CSP संचालक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में इन दो लोगों पर लगाए आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2525114

Araria News: CSP संचालक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में इन दो लोगों पर लगाए आरोप

Araria Crime: मृतक की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उनके पति को शाखा प्रबंधक और अरविंद कुमार साह ने परेशान किया था, जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया. उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से सीएसपी का कोड बंद था, जिससे सीत कुमार बहुत तनाव में थे.

Araria News: CSP संचालक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में इन दो लोगों पर लगाए आरोप

अररिया: बिहार के अररिया जिले के कुआड़ी थाना क्षेत्र में सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) संचालक सीत कुमार साह ने आत्महत्या कर ली. 40 वर्षीय सीत कुमार का शव बुधवार को उनके घर के कमरे में पंखे से लटका मिला. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी मौत का कारण मानसिक प्रताड़ना और भ्रष्टाचार को बताया है.

क्या है घटना का पूरा कारण
परिजनों के अनुसार सीत कुमार साह ने दोपहर का भोजन करने के बाद अपनी पत्नी मोनी देवी से कहा कि वह थोड़ी देर आराम करेंगे. पत्नी दुकान चली गई. उसी समय एक ग्राहक ने दुकान आकर यह शिकायत की कि उसने पैसे अकाउंट में डालने के लिए दिए थे, जो अभी तक जमा नहीं हुए. जब मोनी ने अपने पति को फोन किया, तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ. वह तुरंत घर लौटीं, जहां उन्होंने अपने पति को कमरे में पंखे से लटका पाया. परिजन उन्हें तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सुसाइड नोट का खुलासा

fallback

पुलिस ने मृतक के पैंट की जेब से एक सुसाइड नोट और मोबाइल फोन बरामद किया. सुसाइड नोट में सीएसपी संचालक ने एसबीआई शाखा प्रबंधक उदय प्रियदर्शी और कुआड़ी निवासी अरविंद कुमार साह को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने लिखा कि सीएसपी लोकेशन बदलने और ढाई लाख रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा था.

पुलिस और एफएसएल टीम की जांच
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही, पूर्णिया से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया, जिसने घटना स्थल का मुआयना किया. एफएसएल टीम के सहायक निदेशक स्वतंत्र कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. हालांकि, लैब टेस्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.

परिवार की स्थिति और आरोप
मृतक की पत्नी ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि शाखा प्रबंधक और अरविंद कुमार साह के प्रताड़ना के कारण उनके पति ने यह कदम उठाया. उन्होंने यह भी बताया कि दो दिनों से सीएसपी का कोड बंद था, जिससे सीत कुमार बहुत परेशान थे.

थानाध्यक्ष का बयान
कुआड़ी थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट और मोबाइल फोन को जांच के लिए भेजा गया है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मातम में डूबा परिवार
सीत कुमार चार भाइयों में सबसे बड़े थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. उनकी बड़ी बेटी स्वाती 12वीं की पढ़ाई कर रही है, जबकि छोटी बेटी और बेटा स्कूल में पढ़ते हैं. उनकी मौत से परिवार में मातम का माहौल है.

ये भी पढ़िए- खौफ में मुजफ्फरपुर के लोग! सड़क पर खून के धब्बे और मिले 5 शव, पुलिस भी परेशान

Trending news