रघुवर दास ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, कहा-नहीं रुकनी नहीं चाहिए राज्य में विकास की गाड़ी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1779440

रघुवर दास ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, कहा-नहीं रुकनी नहीं चाहिए राज्य में विकास की गाड़ी

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है.

रघुवर दास ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, कहा-नहीं रुकनी नहीं चाहिए राज्य में विकास की गाड़ी

Ranchi: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. इस लेटर में उन्होंने कहा कि सरकारी आती जाती रहती है, लेकिन राज्य में विकास की गाड़ी अनवरत चलती रहती है, यही विकास धर्म है इसी में जनहित है. 

 

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिखा पत्र

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने मुख्यमंत्री काल में स्वीकृत योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव को भी भेजी गई है. रघुवर दास ने पत्र में अपने मुख्यमंत्रित्व काल में निर्माणाधीन योजनाओं का जिक्र किया है, जिसमें जमशेदपुर में लगभग 10,000 आवास इकाई का निर्माण होना हमने बड़ी संख्या में निर्माण अधूरे हैं, जमशेदपुर इंजीनियरिंग प्रोफेसर कॉलेज की चर्चा की है, कॉलेज की इमारत वर्ष 2019 में बनकर तैयार की जो खंडहर में तब्दील हो चुकी है. 

वहीं, भुइयाडीया चौक पर फ्लाईओवर, स्वर्णरेखा नदी पर 4 किलोमीटर का लंबा ब्रिज, बहरागोड़ा NH-33 और गोविंदपुर में एलिवेटर कॉरिडोर निर्माण, अलावा कई योजनाओं में तेजी लाने की मांग की गई है, जिससे झारखंड के लोगों को इस योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सके. 

वहीं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान जमशेदपुर मेरे दिल में बसता था और जमशेदपुर की हर समस्या को दूर करना मेरा कर्तव्य था. शहर में जाम की स्थिति ना हो उसको लेकर दर्जनों ब्रिज और पुल का निर्माण करने के लिए योजना तैयार की गई थी, बावजूद सरकार बदलते ही वह योजनाओं धीमी हो गई.

Trending news