Jharkhand Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' के तहत झारखंड की महिलाओं को लाभ मिलने वाला है. इस योजना के तहत 21 साल से 50 साल तक की महिलाओं को सालाना 12000 रुपये मिलेंगे. वहीं पहली किस्त 16 अगस्त को जारी की जाएगी.
Trending Photos
रांचीः Jharkhand Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: झारखंड की महिलाओं के लिए खुशखबरी है. राज्य में महिलाओं के लिए कई योजनाओं को चलाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य महिलाओं को सपोर्ट करना है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में झारखंड की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Mukhyamantri Mahila Samman Yojana) शुरू की है. इस योजना को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा लॉन्च किया गया है. इस योजना के तहत 21 साल से 50 साल तक की महिलाओं सालाना 12000 रुपये देने की योजना है. यानी हर महीने हजार रुपये महिलाओं को दिए जाएंगे.
ऐसे भरें आवेदन फॉर्म?
झारखंड सरकार इस योजना के तहत कुल 50 लाख महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देगी. इस योजना के लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है. इस पोर्टल पर 3 अगस्त से आवेदन लिए जा रहे है. जानकारी के अनुसार, पहले दिन इस योजना में कुल 2583 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए. बता दें कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को धन आपूर्ति करवाना है. यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती है तो इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और नजदीकी आंगनवाड़ी या पंचायत कार्यालय में जमा करना होगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको जल्द से जल्द आवेदन करना होगा.
यह भी पढ़ें- Kamya Mishra IPS Resignation: दरभंगा ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने नौकरी से आखिर क्यों दिया इस्तीफा, बताई असली वजह
इस योजना के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला को राज्य की मूल निवासी होना जरूरी है. ये योजना केवल उनके लिए है जिनकी उम्र 21 साल से 50 साल के बीच है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको 3 अगस्त से 10 अगस्त के बीच पंचायत स्तर में लगने वाले शिविरों में जाकर आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा. 10 अगस्त आवेदन की आखिरी तारीख है. इसके बाद अनुमोदन का कार्य शुरू हो जाएगा. वहीं यदि आपके पास हरा, पीला, गुलाबी या नारंगी राशन कार्ड है तो आप इस योजना का लाभ ले सकती है. इस बात का भी ध्यान रखें कि यदि आपके परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी पद पर कार्यरत है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
इस योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
इस योजना का फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ दस्तावेज देने होंगे. इन सभी दस्तावेजों का आवेदन के साथ जमा करना अनिवार्य है. नीचे देखें दस्तावेजों की लिस्ट-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana की महत्वपूर्ण तारीख
फॉर्म डाउनलोड की तिथि: 3 अगस्त 2024
फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2024
लाभार्थी सूची की रिलीज तिथि: 15 अगस्त 2024
पहली किस्त जारी करने की तिथि: 16 अगस्त 2024