Sarkari Naukri 2022: 10वीं पास छात्रों के लिए नौकरी हासिल करने का मौका, यहां निकली वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1377628

Sarkari Naukri 2022: 10वीं पास छात्रों के लिए नौकरी हासिल करने का मौका, यहां निकली वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया

Ranchi: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. झारखंड एसएससी ने 10वीं पास स्टूडेंट्स के लिए कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसको लेकर इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.

 (फाइल फोटो)

JSSC Recruitment 2022: Ranchi: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. झारखंड एसएससी ने 10वीं पास स्टूडेंट्स के लिए कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसको लेकर इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू हो जाएगी.

इसके अलावा आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 1 नवंबर तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा 3 नवंबर तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल सकेंगे. इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में 5 से 8 नवंबर तक किसी प्रकार का संशोधन कर सकेंगे.

पदों का विवरण

श्रेणी – कीटपालक एवं समकक्ष – कुशल शिल्पी एवं समकक्ष
अनारक्षित – 106 – 76
एसटी – 68 – 48
एससी – 27 – 19
अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 23 – 15
पिछड़ा वर्ग – 16 – 11
आर्थिक रूप से पिछड़े – 28 – 18
कुल – 268 – 187

आयु सीमा

आवेदक की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्गों को नियम के मुताबिक छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 100 निर्धारित है. जबकि राज्य के एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50/- रुपये निर्धारित है.

Trending news