बाबूलाल मरांडी के बयान पर सुप्रियो भट्टाचार्य का पलटवार, कहा-चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कर रहे हैं बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar950163

बाबूलाल मरांडी के बयान पर सुप्रियो भट्टाचार्य का पलटवार, कहा-चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कर रहे हैं बात

Jharkhand Samachar: भट्टाचार्य ने कहा, 'अभी 24 घंटे ही हुए हैं और इस तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. यह तो चोर की दाढ़ी में तिनका वाली बात है. बाबूलाल भ्रम की स्थिति फैला रहे हैं.'

 

बाबूलाल मरांडी के बयान पर सुप्रियो भट्टाचार्य का पलटवार. (फाइल फोटो)

Ranchi: झारखंड सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार हुए तीन आरोपी को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इस मामले में  बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के आरोप पर जेएमएम (JMM) महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आज तक इस तरह के किसी भी मामले में घटना के 24 घंटे के अंदर एसआईटी का गठन नहीं हुआ है, ऐसे में एसआईटी गठन के मामले में बीजेपी नेता द्वारा देरी की बात कहना सही नहीं है. जेएमएम नेता ने कहा कि अभी तो प्रारंभिक जांच शुरू हुई है और बीजेपी के अंदर इतनी खलबली मच गई है, जब जांच में चीजें सामने आने लगेंगी तो फिर पता नहीं ये लोग कहां जाकर छिपेंगे.

सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा, 'आजकल पुलिस को लेकर नया ट्रेंड शुरू हो गया है. पहले भी उनके गोड्डा के सांसद ने एक ट्वीट टैग किया था और पुलिस को धमकी दी थी. इस तरह से पुलिस को भी गनशॉट दिखा रहे हैं, उनको गन पॉइंट पर लेकर बात कर रहे हैं. आपको किसने कहा कि झारखंड पुलिस किसी पॉलिटिकल पार्टी की है? जो आदमी सीएम रहे हो, केंद्र मंत्री रहें हो वह पुलिस से इस तरह की भाषा में बात कर रहा है कि आपका रिटायरमेंट हो जाएगा फिर मुकदमा भी चलेगा. क्या आप ब्लैक मेलिंग करना चाहते हैं कि केंद्र में हमारी सरकार है तो हम जो चाहे वो करेंगे?'

ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार को गिराने के मामले पर बयान बाजी तेज, बाबूलाल मरांडी बोले-पुलिस को किसी दल का टूल नहीं बनाना चाहिए

भट्टाचार्य ने कहा, 'अभी 24 घंटे ही हुए हैं और इस तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. यह तो चोर की दाढ़ी में तिनका वाली बात है. बाबूलाल भ्रम की स्थिति फैला रहे हैं.' उन्होंने सवालिया अंदाज में तंज कसते हुए कहा, 'गिरफ्तार किए गए लोग आपके रिश्तेदार हैं जो आप कह रहे हैं की उन्हें बिना शर्त के रिहा कर दिया जाए? आप पुलिस को इन्वेस्टिगेशन करने दीजिए.'

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, 'बाबूलाल को महाराष्ट्र मॉडल की इसलिए याद आ रही है क्योंकि उनके प्रदेश अध्यक्ष दुमका उप चुनाव के समय बोले थे कि आप को सीएम बना देंगे. महाराष्ट्र में जिस तरह देवेंद्र फडणवीस ने सुबह 4 बजे राजभवन जाकर शपथ ली थी, उसी तरह इन्हें भी कहा गया है सुबह साढ़े तीन बजे उठकर तैयार रहना है, 4 बजे राजभवन पहुंचना है और सवा 4 बजे सीएम बनकर आ जाना है. यही महाराष्ट्र मॉडल उनको याद है.'

Trending news