Jharkhand Election 2024: पहले चरण में 43 सीटों पर प्रचार समाप्त, 683 उम्मीदवार मैदान में
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2510052

Jharkhand Election 2024: पहले चरण में 43 सीटों पर प्रचार समाप्त, 683 उम्मीदवार मैदान में

Jharkhand Elections 2024: पहले चरण की सीटों पर कुल 87 उम्मीदवार राष्ट्रीय दलों से, 32 उम्मीदवार झारखंड के मान्यता प्राप्त दलों से, 42 उम्मीदवार दूसरे राज्यों के मान्यता प्राप्त दलों से और 188 उम्मीदवार गैर-मान्यता प्राप्त दलों से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा 334 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

Jharkhand Election 2024: पहले चरण में 43 सीटों पर प्रचार समाप्त, 683 उम्मीदवार मैदान में

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार खत्म हो गया है. पहले चरण में कुल 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है. इन सीटों में 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 20 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि 17 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं. इस चरण में 683 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कई बड़े नेता और मंत्री शामिल हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व सीएम चंपई सोरेन, पूर्व मंत्री सरयू राय, सीपी सिंह, केएन त्रिपाठी और अन्य जाने-माने नेता शामिल हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि इन 43 सीटों के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस बार कुल 1 करोड़ 37 लाख 10 हजार 717 मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 68 लाख 73 हजार 455 पुरुष, 68 लाख 36 हजार 959 महिलाएं और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं. हटिया क्षेत्र से एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार नगमा रानी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. साथ ही पहले चरण की सीटों पर राष्ट्रीय दलों के 87 उम्मीदवार, झारखंड के मान्यता प्राप्त दलों के 32 उम्मीदवार, दूसरे राज्यों के मान्यता प्राप्त दलों के 42 उम्मीदवार, और अन्य गैर-मान्यता प्राप्त निबंधित दलों के 188 उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 334 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि प्रचार समाप्त होने के साथ ही सभी बाहरी राजनीतिक व्यक्तियों (जो उस क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं) को संबंधित क्षेत्र से बाहर जाना होगा. यदि प्रचार समाप्त होने के बाद भी ऐसे लोग उस क्षेत्र में पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़िए-  बिहार उपचुनाव के बीच प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

Trending news