Darbhanga News: पीएम मोदी ने बताया कि सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में पांच प्रमुख बिंदुओं पर काम कर रही है. पहला फोकस बीमारी से बचाव पर है, दूसरा फोकस बीमारी की सही जांच पर है, तीसरा फोकस लोगों को सस्ता और मुफ्त इलाज और सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराना है. चौथा फोकस छोटे शहरों में भी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है और पांचवा फोकस स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी विकास करना है.
Trending Photos
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 नवंबर को बिहार के दरभंगा में 12,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में एक समग्र दृष्टिकोण के साथ काम कर रही है. उन्होंने बताया कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के पांच प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान दे रही है.
पीएम ने कहा कि पहला बीमारी से बचाव पर ध्यान दिया जा रहा है. दूसरा सही तरीके से बीमारी की जांच सुनिश्चित की जा रही है. तीसरा लोगों को सस्ता और मुफ्त इलाज और सस्ती दवाइयां देने पर फोकस है. चौथा छोटे शहरों में भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश की जा रही है और पांचवां स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी विकास किया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है. पहले जिन परियोजनाओं और सुविधाओं पर केवल चर्चा होती थी, वे अब जमीन पर उतर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हमेशा देश की सेवा और जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रही है और इसी भावना से दरभंगा में 12,000 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है.
दरभंगा में एम्स के निर्माण से बिहार और आसपास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. इससे मिथिला, कोसी, तिरहुत क्षेत्र के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और नेपाल के मरीजों को भी फायदा होगा. पीएम मोदी ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी. उन्होंने यह भी बताया कि देश की सबसे बड़ी आबादी गरीब और मध्यम वर्ग की है और इन्हीं वर्गों को बीमारी से सबसे ज्यादा नुकसान होता है. पहले अस्पतालों और डॉक्टरों की कमी थी, दवाइयां महंगी थीं और इलाज का खर्च बहुत ज्यादा होता था. अब स्थिति बदल चुकी है और सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई सुधार किए हैं.
पीएम मोदी ने बताया कि सरकार ने आयुर्वेद और सही खानपान के महत्व को बढ़ावा दिया है और फिट इंडिया मूवमेंट भी चलाया है. स्वच्छ भारत अभियान हर घर शौचालय और नल से जल जैसी योजनाओं के माध्यम से जीवनशैली में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है, ताकि लोग स्वस्थ रह सकें.
इनपुट-आईएएनएस
ये भी पढ़िए- Bihar ByPolls Voting Live Updates: बिहार की 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, जानिए पल-पल की अपडेट