ED Raids: ईडी से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान टेंडर में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, अवैध नकदी लेनदेन और गलत तरीके से निवेश की कई सूचनाएं सामने आई हैं.
Trending Photos
रांचीः ED Raids: झारखंड में ईडी लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस सिलसिले में एक के बाद इंजीनियरों की लिप्तता सामने आ रही है, जो कि ईडी के निशाने पर हैं. सोमवार दोपहर ईडी ने झारखंड के ग्रामीण कार्य विकास विभाग के एक और इंजीनियर के ठिकानों पर छापामारी शुरू की है. ये इंजीनियर रामपुकार राम हैं, जो कि पांच दिन पहले गिरफ्तार किए गए विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम के अधीनस्थ रहे हैं. सामने आया है कि रामपुकार राम के रांची सहित कई अन्य ठिकानों पर सोमवार दोपहर से ईडी की टीमों ने दबिश दी है.
ईडी इसलिए कर रही है छापेमारी
ईडी से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान टेंडर में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, अवैध नकदी लेनदेन और गलत तरीके से निवेश की कई सूचनाएं सामने आई हैं. बताया जा रहा है झारखंड के ग्रामीण इलाकों में सड़कों के निर्माण, सरकारी भवनों और विकास से जुड़े कार्यों के टेंडर में गड़बड़ी के मामलों में बीरेंद्र राम के अधीनस्थ इंजीनियर रामपुकार राम भी अहम कड़ी रहे हैं. हालांकि रामपुकार राम के ठिकानों क्या मिला है, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये है इंजीनियर पर आरोप
ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर बीरेंद्र राम के रांची,जमशेदपुर,सिरसा,सिवान और दिल्ली में कई ठिकाने पर ED ने बीते दिनों दबिश दी थी. बीते हफ्ते मंगलवार की सुबह छह बजे से ही उनके कई ठिकानों पर ED ने कागजातों को खंगालना शुरू किया था. बीरेंद्र राम सियासी गलियारे में मजबूत पकड़ रखने वाले अधिकारियों में गिने जाते हैं. आरोप है कि वीरेंद्र राम ने पद पर रहते हुए ग्रामीण विकास विभाग में घोटाले कर रकम अर्जित की है. इसकी जांच करने में ED लगी हुई है. वीरेंद्र राम की अच्छी पकड़ नेताओं से है. आरोप है कि इसी का फायदा उठा कर उन्होंने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है.