500 रुपये में गैस सिलेंडर से लेकर रोजगार तक, बीजेपी ने निभाए वादे : हिमंता बिस्वा सरमा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2461380

500 रुपये में गैस सिलेंडर से लेकर रोजगार तक, बीजेपी ने निभाए वादे : हिमंता बिस्वा सरमा

Jharkhand News: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि बीजेपी ने अपने सभी वादे बीजेपी शासित राज्यों में पूरे किए हैं. उन्होंने बताया कि राजस्थान में 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है, असम में डेढ़ लाख युवाओं को नौकरी दी गई है.

500 रुपये में गैस सिलेंडर से लेकर रोजगार तक, बीजेपी ने निभाए वादे :  हिमंता बिस्वा सरमा

रांची: बीजेपी झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि बीजेपी ने जो भी वादे किए, वे बीजेपी शासित राज्यों में पूरे किए हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि राजस्थान में 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है. असम में डेढ़ लाख युवाओं को नौकरी दी गई है. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी इसी तरह के वादे पूरे किए गए हैं. महाराष्ट्र में भी बीजेपी की सरकार ने अपने वादों को निभाया है.

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी घोषणा नहीं, बल्कि सुशासन का मॉडल है, जिसे हम हर हाल में लागू करेंगे. हमारे इस मॉडल के तहत हम जनता के लिए किए गए वादों को पूरा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले पांच सालों में बीजेपी सरकार 25 लाख आवास बनाएगी. इसके बाद अगर कोई गरीब व्यक्ति रह जाता है जिसके पास घर नहीं है, तो उसके लिए भी आवास की व्यवस्था की जाएगी.

इसके अलावा सरमा ने साफ किया कि यह योजना सिर्फ वादों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे जमीन पर उतारकर ही दम लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार सुशासन के मॉडल पर काम कर रही है, जिसमें गरीबों और युवाओं के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन मुख्य प्राथमिकता है. साथ ही बीजेपी का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को रोजगार, घर और मूलभूत सुविधाएं मिलें. सरकार इन योजनाओं को पूरी तरह से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और जनता के हित में काम करती रहेगी.

ये भी पढ़िए-  कर्ज लेकर इंटरव्यू के लिए सिलवाए कपड़े, यूट्यूब से की पढ़ाई, अब बने कल्याण पदाधिकारी

Trending news