गुमला एसडीओ रवि जैन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिसई थाना क्षेत्र के सोगड़ा गांव में व्रीहद रूप से अवैध पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है. इसी सूचना में उपायुक्त के निर्देश पर टीम गठित किया गया.
Trending Photos
गुमला : सिसई थाना क्षेत्र के सोगड़ा गांव के लामटोंगरी में वर्षों से चल रही अवैध पत्थर उत्खनन पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने बुधवार को छापामारी कर पत्थर तोड़ने वाला छेनी, घूठा, सब्बल समेत कई विस्फोटक सामान बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने पत्थर खदान से एक ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार किया है. वहीं डीएमओ रामनाथ राय ने पत्थर उत्खनन करा रहे एवं ढुलाई करने वाले 11 लोगों के विरुद्ध सिसई थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.
प्रशासन ने माफियाओं से बरामद किया सामान
गुमला एसडीओ रवि जैन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिसई थाना क्षेत्र के सोगड़ा गांव में व्रीहद रूप से अवैध पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है. इसी सूचना में उपायुक्त के निर्देश पर टीम गठित किया गया. टीम में अनुमंडल पदाधिकारी, डीएमओ रामनाथ राय, एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल व थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी शामिल हैं. टीम बुधवार को सोगड़ा गांव पहुंची जहां छापामारी के दौरान लामटोंगरी में जगह जगह पड़े हजारों की संख्या में साईज पत्थर, बोल्डर, दर्जनों की संख्या में पत्थर तोड़ने में इस्तेमाल होने वाले छोटे-बड़े लोहे के छेनी, सब्बल, हथोड़ा, नौ मीटर ब्लास्टिंग वायर, एक साईकल, एक ट्रैक्टर समेत अन्य सामग्रियां जब्ती की गई. वहीं एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है. गांव से हटकर अवैध उत्खनन के कारण दर्जनों की संख्या में काम कर रहे मजदूर अधिकारियों के वाहन को देख फरार हो गए.
ग्रामीणों से पता चला कि पिछले चार पांच साल से पहाड़ में अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है, लेकिन पहाड़ में हो रही अवैध खनन की स्थिति को देखते हुए आकलन है कि यहां 10 से 12 वर्षों से इस पहाड़ पर अवैध खनन किया जा रहा है. जब्त पत्थरों का आकलन किया जा रहा है, वहीं जब्त ट्रैक्टर चालक से पुछताछ व अनुसंधान के पश्चात अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. स्थल से जप्त की गई भारी मात्रा में अवैध पत्थर, बोल्डर आदि को खनन विभाग के द्वारा स्थानीय मुखिया तारकेश्वर उरांव व वाड सदसय के जिम्मा नामा पर दिया गया है.
चालक दुर्गा उरांव को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा जेल
वहीं इस मामले में जिला खनन पदाधिकारी रामनाथ राय ने प्रथमिक दर्ज किया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अवैध पत्थर उत्खनन कर रहे जगहों पर छापामारी के दौरान पहाड़ से 9200 सीएफटी साइज पत्थर , 219 छोटे छोटे लोहा का छेनी, 7 हथौड़ा, तीन सब्बल, दो कुदाल, आठ मीटर स्फेटी फ्यूज वाइर, एक पावर जेल, एक खाली पावर जेल व एक डिटोनेटर और एक साईकिल बरामद किया गया है. खदान के रास्ते से एक ट्रेक्टर जेएच 7 जे 3260 को पत्थर के साथ जप्त करते हुए चालाक दुर्गा उरांव व गाड़ी जांबी को जप्त कर लिया गया था. साथ ही चालक दुर्गा उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में गुमला जेल भेजा जाएगा.
पत्थर उत्खनन कराने वालों में ये लोग है शामिल
बता दें कि पत्थर उत्खनन कराने वाले राजेश साहू, छोटु साहू , दीपक साहु, प्रभु खड़िया, विन्देश साहू एवं छोटु महतो शामिल है. जो गांव के ही लोहरा लोगों को दैनिक मजदूरी में लगाकर पत्थर निकालने का काम करता है. जिसको ट्रेक्टर से ढुलाई कराने और जगह जगह पहुंचाने में राजेन्द्र साहु, किशोर साहु, लेले साहू, सुरेन्द्र साहू शामिल है.
इनपुट- रणधीर निधि