FIH Hockey Olympic Qualifiers: राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम में चल रहे एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर में रविवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया. इसके साथ ही भारतीय टीम को ओलंपिक में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई.
Trending Photos
रांची: FIH Hockey Olympic Qualifiers: राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम में चल रहे एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर में रविवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया. इसके साथ ही भारतीय टीम को ओलंपिक में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई.
दरअसल, मरांग गोमके एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे दिन आखिरी मुकाबला इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. मुकाबले में इंडिया ने न्यूजीलैंड टीम को 3-1 से मात दी. मैच शुरू होते ही 46 सेकंड में कुमारी संगीता ने इंडिया की तरफ से 1 गोल कर 1-0 से बढ़त बना ली. जिसके बाद मैच के पहले ही क्वार्टर में न्यूजीलैंड की तरफ से 48वें मिनट पर हॉफमैन एश्ले ने गोल दाग कर स्कोर 1-1 ला दिया.
पहला क्वार्टर खत्म होने से पहले ही पेनल्टी कार्नर का फायदा उठाते हुए 12वें मिनट पर उदिता ने दूसरा गोल किया. वहीं, अंतिम सेकंड में एक बार फिर से पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए 14वें मिनट पर ब्यूटी डुंगडुंग ने इंडिया की तरफ से एक और गोल कर पहले ही क्वार्टर में इंडिया को 3-1 से आगे कर दिया. दूसरे, तीसरे और चौथे क्वार्टर में दोनों में से किसी टीम ने एक भी गोल नहीं किया.
प्लेयर ऑफ द मैच बनी सलीमा टेटे कहती हैं कि हमारे ऊपर जीतने का बहुत प्रेशर था. इसलिए शुरुआत भी हमने वैसी ही की. वह आगे कहती है कि हमारा फर्स्ट हाफ बहुत जबरदस्त हुआ और हमने अच्छा खेला. वहीं, जीत पर कैप्टन कहती है कि आज हमारे लिए करो या मरो का मुकाबला था तो हमने किया. एक हार और हम बाहर हो सकते थे, इसलिए हमने अटैकिंग खेल दिखाया और जीत दर्ज की.
इनपुट- आयुष कुमार सिंह