समर वेकेशन पर बढ़ी ट्रेनों में भीड़, सियालदह और रांची राजधानी समेत 29 ट्रेनों में जोड़े गए एक्स्ट्रा, यहां देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1699592

समर वेकेशन पर बढ़ी ट्रेनों में भीड़, सियालदह और रांची राजधानी समेत 29 ट्रेनों में जोड़े गए एक्स्ट्रा, यहां देखें लिस्ट

गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई है, जिस वजह से एक बार फिर से ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है. इसको लेकर लगातार रेलवे कदम उठा रहा है. रेलवे ने हाल में ही कई स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा अभी की है. इसके अलावा कई नियमित ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच भी जोड़े गए हैं.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई है, जिस वजह से एक बार फिर से ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है. इसको लेकर लगातार रेलवे कदम उठा रहा है. रेलवे ने हाल में ही कई स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा अभी की है. इसके अलावा कई नियमित ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच भी जोड़े गए हैं. इसके बाद भी  राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो रहा है. 

रेलवे ने उठाया ये कदम 

बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हावड़ा और सियालदह के साथ रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में भी एक्स्ट्रा कोच लगाने का भी ऐलान किया है. इसके अलावा धनबाद, गोमो, बोकारो समेत आसनसोल, जसीडीह रूट से चलने वाली कई ट्रेनों के साथ-साथ हावड़ा और सियालदह से चलने वाली कुल 29 ट्रेनों में भी एक्स्ट्रा कोच जोड़े गए हैं. 

इन ट्रेनों में जोड़े गए एक्स्ट्रा कोच 
 

  • 12301 हावड़ा -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 18 मई को एक 3rd AC का एक्स्ट्रा कोच जोड़ने का फैसला किया गया है.

  •  12313 सियालदह -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 18 मई को एक 3rd AC का एक्स्ट्रा कोच जोड़ने का फैसला किया गया है.

  •  20839 रांची - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 17 व 20 मई को एक 3rd AC का एक्स्ट्रा कोच जोड़ने का फैसला किया गया है.

  •  18624 हटिया - इस्लामपुर एक्सप्रेस में 17, 18, 21 व 22 को एक एक्स्ट्रा स्लीपर कोच लगाने का फैसला किया गया है.

  •  18624 हटिया - इस्लामपुर एक्सप्रेस में 19 व 20 को एक एक्स्ट्रा स्लीपर व एक एक्स्ट्रा 3rd AC कोच लगाने का फैसला किया गया है.

  •  12825 रांची - आनंदविहार झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 18 व 22 को एक एक्स्ट्रा स्लीपर कोच लगाने का फैसला किया गया है.

  •  18181 टाटा -थावे एक्सप्रेस में 18 व 19 मई को एक एक्स्ट्रा स्लीपर व एक एक्स्ट्रा 3rd AC कोच लगाने का फैसला किया गया है.

  •  18181 टाटा -थावे एक्सप्रेस में 22 मई को एक एक्स्ट्रा स्लीपर कोच लगाने का फैसला किया गया है.

  •  18183 टाटा - दानापुर एक्सप्रेस में 17, 18 व 20 मई को एक एक्स्ट्रा चेयर कार कोच लगाने का फैसला किया गया है.

  •  28181 टाटा - कटिहार एक्सप्रेस में 17, 20 व 21 मई को एक एक्स्ट्रा स्लीपर कोच लगाने का फैसला किया गया है.

  •  12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ में एक एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला किया गया है.

Trending news