झाड़फूंक के दौरान बिगड़ी युवक की हालत,अस्पताल में कराया गया भर्ती
Advertisement

झाड़फूंक के दौरान बिगड़ी युवक की हालत,अस्पताल में कराया गया भर्ती

Gumla: झारखंड के गुमला से अंधविश्वास का मामला सामने आया है. यहां पर कुछ लोगों ने शरीर पर लगे जख्म का इलाज डॉक्टर की जगह फकीर से कराने की कोशिश की, जिसके बाद युवक की हालत गंभीर हो गई. 

(फाइल फोटो)

Gumla: झारखंड के गुमला से अंधविश्वास का मामला सामने आया है. यहां पर कुछ लोगों ने शरीर पर लगे जख्म का इलाज डॉक्टर की जगह फकीर से कराने की कोशिश की, जिसके बाद युवक की हालत गंभीर हो गई. 

पुटुस की झाड़ी से लगी थी खरोंच
दरअसल, यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 21 किमी दूर आंजन धाम स्थित कासिर टोली गांव की है. यहां पर एक 19 वर्षीय युवक जितेंद्र उरांव को पुटुस की झाड़ी से खरोंच लगी थी. जिसके बाद डॉक्टर से इलाज करवाने की बजाय गांव के ही भगत के पास झाड़फूंक कर जख्म को ठीक कराने की कोशिश की गई. इस बीच युवक के जख्म का बुरा हाल हो गया. वह जख्म और भी ज्यादा गहरा हो गया. युवक की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद आनन-फानन में भगत ने अस्पताल में इलाज करवाने के लिए भेज दिया. 

पहले से हालात बेहतर
जिसके बाद युवक का इलाज डॉक्टरों के द्वारा किया गया. सदर अस्पताल में डॉक्टर प्रेम चंद ने बताया कि जख्म काफी बढ़ चुका है. जिसके लिए उपचार किया गया है. डॉक्टर ने जख्म के ठीक होने का भरोसा दिलाया है. साथ ही आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि शारीरिक समस्या किसी भी प्रकार की हो, छोटी हो या बड़ी हो, झाड़फूंक और अंधविश्वास पर यकीन न करें.  इस प्रकार की समस्याओं के लिए इलाज के लिए डॉक्टरों की मदद लें, न की किसी फकीर की.

ये भी पढ़िये: Bihar Weather: बिहार में बने सूखे के हालात, तेज़ धूप और गर्मी ने बढ़ाई लोगों की मुसीबतें

Trending news