Tirhut Bypoll Result: अभी तक नहीं आया तिरहुत स्नातक उपचुनाव का रिजल्ट, जानें कौन आगे कौन पीछे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2551531

Tirhut Bypoll Result: अभी तक नहीं आया तिरहुत स्नातक उपचुनाव का रिजल्ट, जानें कौन आगे कौन पीछे

MLC By Election Tirhut Result: बिहार की तिरहुत स्नातक सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है. दोपहर के बाद फाइनल रिजल्ट आने की संभावना जताई जा रही है.

 

बिहार की खबरें (File Photo)

Tirhut Bypoll Result: तिरहुत स्नातक उपचुनाव में अब तक जो गिनती हुई है, उसमें चौंकाने वाला बात सामने आते दिख रहा है. उपचुनाव की मतगणना में लगातार निर्दलीय प्रत्याशी शिक्षक नेता बंशीधर बृजवासी पहले स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं. दूसरे स्थान पर जनसुराज से डॉक्टर विनायक गौतम दूसरे स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं. तीसरे स्थान की बात करें तो राजद से गोपी किशन कब्जा जमाए हुए हैं. वहीं चौथे स्थान पर जदयू के प्रत्याशी अभिषेक झा अपना स्थान बनाए हुए हैं. हालांकि, मतदान की प्रक्रिया कल सुबह से शुरू हुई है और अब तक चल रही है. आगे भी अभी मतदान की प्रक्रिया चलेगा. अगर पूरी रिजल्ट की बात करें तो दोपहर के बाद फाइनल रिजल्ट आने की संभावना जताई जा रही है.

तिरहुत स्नातक उपचुनाव रिजल्ट अपडेट

-वंशीधर ब्रजवासी 18938
-डॉ विनायक गौतम 9881
-गोपी किशन 8633
-अभिषेक झा 7548
-राकेश रौशन 3613
-संजय कुमार 3950
-अरविंद कुमार विभात 239
-अरुण कुमार जैन78
-ऋषि कुमार अग्रवाल 81
-एहतेशामुल हसन रहमानी  319
-प्रणय कुमार 166
-भूषण महतो 31
-मनोज कुमार वत्स 366
-राजेश कुमार रौशन 120
-रिंकु कुमारी 341
-संजना भारती 46
-संजीव भूषण 170 -संजीव कुमार67

कुल वैध मत 54587
इनवैलिड मत 5403
कुल मतों की संख्या 59990

Trending news